दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजाकरते हैं .दीपावली की रात अपने आप में बहुत ताकतवर मानी जाती है अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है और यह रात आपके जीवन को भी विशेष बना सकती है . आपके जीवन को उचायो तक पहुचा सकती हैं . आपके जीवन को अच्छा कर सकती है
दिवाली की रात को अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए कौन से महा प्रयोग ताकि आपके जीवन हर सुख सुविधा उपलब्ध हो सके
आज बात करेंगे कैसे 10 महा उपायों से दीपावली में होगा महा लाभ, सेहत के लिए, आयु के लिए,धन के लिए अद्भुत उपाय जो बड़े आराम से कर सकते हैं ये प्रयोग बड़े ताकतवर प्रयोग हैं जो दिवाली की रात में आप करेंगे तो साल भर आपको लाभ होता रहेगा
एक नहीं दो नहीं बल्कि 10 उपाय 10 महा प्रयोग आपको बताएंगे जो बहुत छोटे हैं लेकिन बहुत कारगर हैं बहुत प्रभावशाली हैं.
सबसे पहले ये जानते दिवाली की पूजा करते समय कौन से एक मंत्र हैं जिसका जाप आपको अवश्य करना चाहए -
ये मंत्र है ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मी भ्यो नमः दिवाली के रात में पूजा के समय अगर यह मंत्र ज्यादा से ज्यादा आप जपेंगे तो आपकी धन संबंधी बहुत सारी मुश्किलें दूर हो जाएंगे ये मन्त्र जीवन में धन समृद्धि, कैरियर, रोजगार, सेहत और खुशहाली देंगे
पहला उपाय:
यह उपाय बड़ा सटीक और अचूक उपाय है- दीपावली की रात को तीन या पांच हकीक के पत्थरों की पूजा करें हकीक के पत्थर आपको किसी भी सोने चांदी की दुकान पर मिल जाएंगे .तीन या पांच हकीक के पत्थर ले ले और जब दीपावली पूजन करेंगे तो उस समय इस हकीक के पत्थर की भी पूजा कर लें और रात भर इसको पूजा स्थान पर रहने दीजिएगा अगले दिन इसको घर में किसी जगह पर गार दीजिएगा . अगर घर में कच्ची मिट्टी नहीं है तो घर में गमला ला करके मिट्टी भर के उसमे इस हकीक के पत्थर को दबा दीजिएगा. इससे आपके घर में स्थाई लक्ष्मी का वास होगा है पूरे साल भर धन को लेकर के किसी तरह की मुश्किलें नहीं होगी अगर आप दिवाली की रात को यह महा उपाय प्रयोग करते हैं.
दूसरा उपाय क्या है :
दीपावली की रात मध्य रात्रि में लगभग 11:00 से 1:00 के बीच में घर के बीचो-बीच घर का जो बीच का स्थान पड़ता है वहां पर घी का एक एकमुखी दीपक जलाएं. एक मुखी दीपक घर के मध्य स्थान पर इसको ब्रह्मस्थान कहते हैं वहां पर जलाये और वहीं पर बैठकर के मां लक्ष्मी की पूजा करें .इसके बाद एक मंत्र ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मी भ्यो नमः इस मंत्र से माता लक्ष्मी की पूजा करें इस मंत्र का अधिक से अधिक दिवाली की रात में घर के बीचो बीच में बैठकर आपको जाप करना है. धन , पैसा आसानी से आपके पास आता रहेगा धन को लेकर कोई मुश्किल परेशानी नहीं होगा
तीसरा उपाय:
जब आप दीपावली का पूजन करते हैं उस समय एक बड़ा सा घी का दीपक जलाते हैं और वह दीपक मां लक्ष्मी के सामने जलाया जाता है. 3,5,7 या 9 गोमती चक्र ले आइएगा. गोमती चक्र पूजा पाठ की दुकान पर आपको मिल जाएगा. दीपावली पूजन के समय मुख्य दीपक है जो मां लक्ष्मी के सामने रात भर जलेगा उस दीपक में यह गोमती चक्र डाल दें
रात भर इस गोमती चक्र को उस दीपक में रहने दे. अगले दिन इस गोमती चक्र को दीपक से निकाले कपड़े से साफ कर लें उसके बाद इसको लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में बांध करके अपने धन के स्थान पर, अपने गले में, तिजोरी में जहां पैसा रखते हैं अपनी अलमारी में रख दे. पूरे वर्ष धन आएगा भी और धन बचेगा भी.
चोथा उपाय:
दीपावली के दिन किसी निर्धन को कुछ-न-कुछ दान अवश्य करें . किसी गरीब को मिठाई खिला दीजिए कपड़े दे दीजिए दे दीजिए जो आपका सामर्थ्य हो जो आपके लिए संभव हो दीपावली के दिन कुछ ना कुछ जरूर करें.
अगर आप दीपावली के दिन ऐसा करते हैं तो आने वाले वर्ष में बड़े संकटों से बचे रहेंगे आने वाले साल में किसी तरह का बड़ा संकट आपको परेशान बिल्कुल भी नहीं करेगा हर तरह के संकट से आप सुरक्षित रहेंगे.
पांचवा उपाय:
दीपावली की रात को लाल रंग के हनुमान जी की पूजा करें लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदने जाते हैं वहां हनुमान जी की छोटी-छोटी मूर्तियां मिलती है आमतौर पर लाल रंग से रंगी हुई होती है यह लाल रंग के हनुमान जी आप जरूर ले आइएगा और दिवाली की मध्य रात्रि में यानि रात में 11:00 से 1:00 के बीच में लाल रंग के हनुमान जी की पूजा करें उन्हें लड्डू का भोग लगाये और उन्हें लाल फूल जैसे गुड़हल अर्पित करें . इसके बाद उनके सामने बैठ कर के कम से कम 9 बार हनुमान चालीसा का पाठ करे. अगर बेरोजगारी की कोई समस्या है अगर बेरोजगारी से जुड़ी हुई कोई दिक्कत है तो यह समस्या निश्चित रूप से दूर हो जाएगी. जिनको नौकरी नहीं मिल रही है या जो लोग बेरोजगारी से जूझ रहे हैं दिवाली मध्यरात्रि को लाल रंग के हनुमान जी की पूजा करेंगे तो रोजगार से जुड़ी हुई जितनी भी समस्या है दूर हो जाएगी.
छठवां उपाय:
दिवाली की पूजा जब कर रहे हैं तो भगवान गणेश को हरा पल अर्पित करें जैसे हरे अमरुद है खीरा भी अर्पित कर सकते हैं यानी हरा फल भगवान गणेश को अर्पित करें और रात भर यह फल भगवान गणेश के सामने रहेगा यह फल अगले दिन किसी को दान कर दे . किसी निर्धन व्यक्ति को दान कर दें या गाय को खिला दे. अगर आपका धन रुका हुआ है या आपका धन फसा हुआ है तो वह रुका हुआ धन या फंसा हुआ धन आपको शीघ्र प्राप्त होगा
सातवां उपाय
दिवाली के दिन एक इमली की पेड़ की टहनी/डाल ले आए . और दीपावली पर जब आप गणेश-लक्ष्मी जी का पूजन करेंगे तो इस समय इस टहनी पर भी तिलक लगाये. इसको भी फूल अर्पित करे ,इसके ऊपर भी जल छिरके यानी दीपावली परइस टहनी का भी पूजन करें
अगले दिन यानी दीपावली समाप्त हो जाने के बाद अगले दिन इसको रसोई में या अपने धन स्थान पर रख दें पूरे वर्ष धन आसानी से आता रहेगा पूरे वर्ष धन प्राप्त कर पाना आपके लिए आसान होगा
आठवां उपाय :
दिवाली की रात्रि को 11:00 से 1:00 के बीच वाले समय में एक चांदी का गिलास ले और इस में गंगा जल भर ले पूर्व दिशा की तरफ चेहरा करके श्री सुक्तम का पाठ करें . संस्कृत में या हिंदी में करें और अगले दिन घरऔर ऑफिस में छिरक दे. बाकि बचे गंगाजल को किसी पौधे में डाल दीजिएगा. लक्ष्मी स्थायी रूप से आपके घर में निवास करेगी . जीवन में किसी भी प्रकार से अभाव नहीं होगा
नमवा उपाय :
दीपावली की रात को लाल आसन पर बैठकर के हनुमान जी की पूजा कीजिए एक लाल रंग का आसन ले ले या अपने आसन पर लाल कपड़ा बिछा ले और उसके ऊपर बैठकर के हनुमान जी की पूजा करें उनके सामने राम नाम का यथाशक्ति जप करें राम राम राम नाम का जप करें कम से कम 108 बार जप करे .
जीवन का बड़े से बड़ा काम हल हो जाएगा. कितना भी बड़ा काम हो चाहे शादी का हो, चाहे संपत्ति का हो, चाहे कैरिएर का हो, बड़ासे बड़ा काम हल हो जाएगा अगर आप दीपावली की रात को यह प्रयोग करते हैं
दसवाँ उपाय:
दीपावली पर जब आप घर में गणेश लक्ष्मी की पूजा कर लेते हैं दीपक की पूजा कर लेते हैं उसके बाद सबसे पहले थाल में तीन-चार दीपक जला कर के ले जा कर के किसी मंदिर में रख दे घर में दीपावली शुरू करने के पहले मंदिर में दीपक जरुर जलाये . इसके बाद ही घर में दीपक जल जलाये.
अगर आप ऐसा करते हैं तो आप रोगों और बीमारियों से सुरक्षित बने रहेंगे. वैसे तो शास्त्र कहता है कि पर मंदिर में कूड़े के स्थान पर, खेत की मेर पर दीपक जलाना चाहिए लेकिन सब शहरो में उपलब्ध नहीं है इसलिए अपने घर में दीपक जलाने के पहले घर में दीपावली शुरुआत करने के पहले कम से कम दो-तीन दीपक थाल में ले जाकर के मंदिर में रख आयेगा उसके बाद अपने घर में रोशनी करिएगा ऐसा करने से जो जो घर में रहता है उसका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और बड़ी से बड़ी बीमारियों से सुरक्षित रहेंगे .
Post a Comment
Please write reasonable and relevant comment