नवरात्रि में करें लौंग,हल्दी,सुपारी के चमत्कारी टोटके हो जाएंगे मालामाल
नवरात्री में लौंग, सुपारी, पान का पत्ता और नारियल के तांत्रिक प्रयोग
नवरात्रि का समय तपस्या का है यह समय साधना का होता साथ ही यह समय मनोकामना को पूर्ण करने का भी होता है.
अगर हम नवरात्रि में कुछ विशेष वस्तुओं का विशेष प्रयोग करें तो हमें विशेष फायदा हो सकता है. नवरात्रि का हर दिन मनोकामना पूर्ण करने का दिन होता है हर दिन आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है .
इसलिए अगर आप नवरात्रि में विशेष वस्तुओं का प्रयोग करें तो मनोकामना निश्चित रूप से पूरी होती है. नवरात्रि में कुछ विशेष वस्तुओं के प्रयोग से आप अपनी हर तरह की मनोकामना को पूरा कर सकते हैं .
अब ये जानते है की वह विशेष वस्तु कौनसी हैं . वह विशेष चीज हैं - लौंग, सुपारी हल्दी पान का पत्ता और नारियल इनका प्रयोग करके आप नवरात्रि में अपनी बहुत सारी मनोकामनाएं को विशेष तरीके से पूरा कर सकते हैं
लौंग
सबसे पहले बात करते हैं लौंग का . वास्तव में तो लौंग एक मसाला है इसका इस्तेमाल भोजन में किया जाता है लेकिन लौंग एक तांत्रिक मसाला है तंत्र में लौंग का बहुत इस्तेमाल होता है और देवी की पूजा में इसका प्रयोग किया जाता है मां दुर्गा की पूजा में लॉन्ग बहुत इस्तेमाल होता है इसके प्रयोग से विशेष मनोकामना को आसानी से पूरा कर सकते हैं
करना क्या हैं - अपनी उम्र के बराबर लौंग लें अगर आपकी उम्र 30 साल है तो 30 लॉन्ग ले ले इस लॉन्ग को काले धागे में बांधकर के एक माला बना लें इसे नवरात्रि में किसी भी दिन देवी के चरणों में रख दें अगर आप महिला हैं तो देवी के गले में पहना दे इसके बाद अपनी मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करें
आपकी मनोकामना निश्चित रूप से पूरी होगी . इस नवरात्रि से अगले नवरात्रि तक लौंग की माला को देवी के गले में रहने दीजिएगा. इतने में आपकी मनोकामना पूरी हो जाएगी और मनोकामना पूरी हो जाने के बाद माला को जल में प्रवाहित कर दीजिएगा यह एक विशेष प्रयोग है जिससे आप अपनी कोई भी वास्तविक मनोकामना पूरी कर सकते हैं.
नवरात्रि में अगर आप देवी को चांदी की लॉन्ग अर्पित करें तो तंत्र मंत्र की बाधा कट जाती है चांदी के 2 लौंग बनवाए या बना बनाया भी बाजार से खरीदकर देवी को अर्पित करें . पुरे नवरात्री ये लौंग देवी के पास रहने दें और नवरात्री समाप्त होने के बाद इस लौंग को अपने पास रखें लें . पर्स या अपने दराज में रख लें . किसी भी तरह की तन्त्र मंत्र की बाधा परेसान नहीं करेगी
पान का पत्ता
पान का पत्ता पूजा में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है . इसके चमत्कारी प्रयोग भी हैं. नवरात्रि में किसी भी दिन 27 पान के पत्ते ले ले और या तो इनमें छेद करके या तो इनकी जो डंडी होती है उसको लाल धागे में बांधकर के माला बना ले और माला बनाकर नवरात्रि में किसी भी रात को देवी को समर्पित कर दें
इसके बाद शीघ्र रोजगार प्राप्ति की प्रार्थना करें रोजगार की समस्या आपकी दूर हो जाएगी आपके बेहतर रोजगार की व्यवस्था हो जाएगी और जब आपके रोजगार की व्यवस्था हो जाए तो इस माला को जल में प्रवाहित कर दीजिएगा आमतोर पर 3 महीने में आपका काम हो जाएगा. वैसे सामान्य जीवन में ये प्रयोग हर हफ्ते कर सकते हैं.
पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ी रख कर के अगर मां लक्ष्मी को अर्पित करें इससे आपको दैनिक जीवन में धन का अभाव नहीं होगा पान का पत्ता मनोकामना को बहुत जल्दी पूरा कर देता है और खासतौर से रोजगार की बाधा बहुत जल्दी दूर हो जाती है. और इस उपाय धन की प्राप्ति होते रहता हैं.
नारियल का उपाय
देवी की पूजा में सामान्यतः नारियल अर्पित किए जाते हैं .नारियल अर्पित करने से क्या लाभ मिलता है.
नारियल को श्रीफल कहा जाता हैं . पूजा में नारियल काप्रयोग संपन्नता और समृद्धि देता है. देवी की पूजा बिना नारियल के सामान्यता नहीं हो होता हैं. नवरात्रि में आप नारियल के प्रयोग से अपने खराब ग्रह-दशा से छुटकारा पा सकते हैं नवरात्रि में किसी भी रात को एक पानी वाला नारियल ले ले इसको अपनी गोद में रखकर देवी के सामने बैठे और उसके बाद नवार्ण मंत्र का अधिक से अधिक जप करें
इसके बाद देवी से ग्रह शांति की प्रार्थना करें और अगले दिन सुबह इस नारियल को बहते जल में प्रवाहित कर दें
जीवन में जो भी बाधा है वह बाधा दूर हो जाएगी नवरात्रि में अगर उपाय करें तो ज्यादा बेहतर होगा ज्यादा लाभ होगा और नवरात्रि का मतलब होता है रात्रि की पूजा अगर आप मध्य रात्रि में पूजा करें तो इसके परिणाम आपको जल्दी मिलेंगे उपाय करने वालाव्यक्ति है पूरी तरह से सात्विक रहेगा प्याज लहसुन मांस मदिरा का प्रयोग नहीं करेगा और एक साथ सारे उपाय मत करिएगा ज्यादा से ज्यादा 2 उपाय एक साथ किए जा सकते हैं एक साथ सारे उपाय करने से बचें.
सुपारी का प्रयोग
सुपारी प्रयोग क्या है और इसको कैसे इस्तेमाल करेंगे.
सुपारी आमतौर पर हर पूजा में अर्पित की जाने वाली एक विशेष वस्तु है अगर हम कोई अनुष्ठान करते हैं पूजा उपासना करते हैं तो उसमें सुपारी का इस्तेमाल जरूर करते हैं इसके विशेष प्रयोग से विवाह का वरदान आपको मिल सकता है अगर आप सुपारी का सही प्रयोग नवरात्रि में करें तो आप की शादी जल्दी हो सकती है.
एक संपूर्ण सुपारी ले ले जो टूटी हुई कटी हुई ना हो . यह जितनी बड़ी होगी उतना ही ज्यादा अच्छा होगा.
इसके चारों तरफ सिंदूर लगा ले और इसके बाद सिंदूर लगी हुई सुपारी को पीले कपड़े में रखकर के देवी को नवरात्रि किसी भी दिन समर्पित कर दें
और देवी से शीघ्र विवाह की प्रार्थना आप रोज करते रहे. सुपारी को पीले कपड़े में पूरी नवरात्रि में वही रहने दें और नवरात्रि के बाद कपड़े के साथ उस सुपारी को बांध करके अपने शयनकक्ष में रख लें.
जब आपकी शादी हो जाती है तो शादी के बाद भी सुपारी को जो पीले कपड़े में बंधी हुई अपने पास घर में शयनकक्ष रखें .इसको हमेशा अपने पास रखेंगे तो विवाह के बाद भी आपका वैवाहिक जीवन भी अच्छा बना रहेगा.
हल्दी
हल्दी भी एक मसाला ही है जैसे लोंग एक मसाला है वैसे ही हल्दी भी एक विशिष्ट मसाला है अद्भुत रहस्यमई और तांत्रिक मसाला है. तंत्र की पूजा में हल्दी का भी काफी प्रयोग होता है इसका प्रयोग स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों प्रदान करता है अगर आप हल्दी का इस्तेमाल करें तो आप स्वस्थ भी रहेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे
किसी भी दिन पूजा के दौरान नवरात्रि में देवी को दो गांठे हल्दी की अर्पित करे और इसके बाद देवी के सामने एक बार श्री सुक्तम का पाठ करें और देवी से धन की समस्या को दूर करने की प्रार्थना करें.
पूरे नवरात्रि भर दोनों हल्दी की गांठ को देवी के सामने रहने दें. नवरात्रि के बाद इन दोनों हल्दी की गांठ को लाल वस्त्र में लपेट कर के अपने धन के स्थान पर रख दीजिएगा .
आपके पास निरंतर पैसा आता रहेगा. धन को ले कर आपको मुश्किलें नहीं होंगी और जब 6 महीने बाद दूसरी नवरात्रि आएगी तो आप पुरानी हल्दी को जल प्रवाहित कर दीजिएगा और नई गांठ देवी के सामने रख कर के फिर उसका इस्तेमाल करते रहिएगा आपको धन का अभाव नहीं होगा
Post a Comment
Please write reasonable and relevant comment