Diwali 2022:Easy but effective tricks of Diwali all wishes will be fulfilled

 दीपावली के आसान लेकिन अचूक टोटके एक बार आजमाकर जरुर देखें-

diwali 2022,deepawali,diwali totke

Easy but effective tricks of Diwali all wishes will be fulfilled-Diwali Totke

दीपावली का द‌िन ‌स‌िद्ध‌ि और साधना का माना जाता है। इसल‌िए इस द‌िन को तांत्र‌िक से लेकर गृहस्‍थ तक बहुत ही खास मानते हैं। सद‌ियों से तांत्र‌िक जहां इस द‌िन तंत्र मंत्र की स‌िद्ध‌ि करते आए हैं वहीं गृहस्‍थी टोटके और पूजा-पाठ से आर्थ‌िक परेशानी के उपाय करते रहे हैं।

दीपावली पर किए जाने वाले आसान  लेकिन अचूक और कारगर उपायों के बारे में  जानेगे जिन उपायों को करने से  आपको विशेष लाभ दीपावली पर मिल सकती है


 संध्याकाल और मध्य रात्रि में  दीपावली का पूजन होता है धनतेरस की पूजा प्रदोष काल में होती है.इसलिए दिवाली की पूजा हमेशा सूर्यास्त के करना लाभ दायक होता हैं . 

 

अगर आप दीपावली पर चाहते हैं कि आपके पास पैसे की स्थिरता रहे पैसे की कमी ना हो तो इमली के पेड़  छोटा सा डाल/टहनी लेकर आये उसे धोकर साफ कर लें उसपर तिलक लगा दे जिस दिवाली की पूजा पर माँ लक्ष्मी और गणेश की पूजा करेगे उस समय इस टहनी की भी पूजा करें . पूजा के बाद पूरी रात उस टहनी को वही रहने दे . दिवाली के अगले दिन उस इमली की टहनी को अपने धन स्थान पर रख दे हमेशा पैसा आपके पास आता रहेगा.


अगर ज्यादा पैसा कर्ज में जा रहा है तो इसे बचने के दो गोमती चक्र  ले आये , ये पूजा पाठ के दुकान पर मिल जाएगा . इसको लाल कपडे में रखकरके माँ लक्ष्मी को दिवाली की रात अर्पित कर दे .दिवाली के अगले दिन सुबह  उसी लाल कपड़े में गोमती चक्र को बांधकर अपने धन स्थान पर रख दे जहाँ से पैसे का लेन-देन करते हैं . इससे कर्ज की सम्स्य से छुट कारा मिलेगा.

शास्त्रों में गोमती चक्र को बहुत शुभ आध्यात्मिक शैल पत्थर एवं भगवान श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र का सूक्ष्म स्वरूप माना गया है। यह पवित्र गोमती नदी में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है। मान्यता है कि यह जिस घर में भी रहता है वहां सुख और समृद्धि बनी रहती है और उस घर में लक्ष्मीजी का वास रहता है। 


अगर विवाह योग्य उर्म हो गया लेकिन शादी नहीं हो पा रहा हो तो क्या करें-  दिवाली की रात एक बड़ा घी का दीपक माँ लक्ष्मी के सामने जला लें उस दीपक के घी में पांच कोड़ी डाल दे . रात भर दीपक जलते रहने दे. सुबह जब दीपक बुझ जाए तब कोड़ी को निकालकर उसे अच्छे साफ़ करके पोंछ कर इसे लाल कपड़े में बांधकर अपने घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दे . शादी का योग जल्दी बन जाएगा 


कौड़ी समुद्र से निकलती हैं और सजावट के काम भी आती है। धन प्राप्ति और दांपत्य जीवन के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, लक्ष्मी समुद्र से उत्पन्न हुई हैं और कौड़ी भी समुद्र से ही निकलती है। इसलिए कौड़ी में धन को आकर्षित करने का स्वभाविक गुण होता है। 


अगर बुरा समय चल रहा हो तो यानि मुक़दमे या वाद-विवाद से परेसान हैं तो इससे बचने का एक अचूक उपाय हैं - दिवाली के मध्य रात्रि को 11 से 1 बजे के बीच हनुमान जी की पूजा करें . हनुमान जी मूर्ति के सामने बैठकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. बुरा समय ,मुक़दमे या वाद-विवाद  से छुटकारा मिल जाएगा. दुर्घटना की संभावना से भी राहत मिलेगा 

हिन्दू धर्म  में  हनुमान  चालीसा’ का बड़ा’ ही महत्व’ हैं’. इस चालीसा’ को पढ़ने से व्यक्ति’ में मन साहस ,आत्मविश्वास’ और पराक्रम  का संचार  होता’ हैं 


दिवाली की रात एक मन्त्र का जाप, कौन सा पाठ  अवश्य करना चाहए- श्री सुक्तम का पाठ करे , श्री सुक्तम में 16 श्लोक हैं . एक बार पढना भी अच्छा लेकिन दिवाली की रात 16 बार श्री सुक्तम का करना काफी अच्छा रहेगा इससे अखंड लक्ष्मी की प्राप्ति होती हैं .  

सभी ऐश्वर्यों को देने में समर्थ ‘श्रीसूक्त’ को सभी लोग  जानते हैं। सुखों कि प्राप्ति हेतु ‘श्रीसूक्त’ से बढ़ कर न तो कोई मंत्र है, और न ही कोई सूक्त है। 


अगर तंत्र-मंत्र का कोई  प्रभाव हैं और दिवाली की रात तंत्र-मंत्र के प्रभाव को ख़त्म करना चाहते तो  माँ दुर्गा का ध्यान करके रात्रि सूक्त का पाठ करें 

रात्रि सूक्तम का बहुत लाभ मिलता है, मनोवांछित कामना पूर्ण होती है,  दिवाली  की रात  पाठ करने से यह रात्रि सूक्तम शीघ्र ही फल देने लग जाता है


साधक  की हर मनोरथ को पूरी करता है, किसी कार्य में  आने वाली अड़चनो को दूर करता है, मानसिक संताप दूर करता है, धन, ऐश्वर्य और वैभव देकर आनंद और शांति देता है। 


अगर घर में कोई बीमार हैं स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या हैं तो दिवाली की रात राम रक्षा स्त्रोत्र का पाठ अवश्य करें।भगवान श्री राम की साधना आराधना में उनकी महिमा का गुणगान करने वाला श्री रामरक्षा स्तोत्र एक कवच की भांति कार्य करता है. इसका पाठ करने व्यक्ति के जीवन से जुड़ी सभी बाधाएं दूर होती हैं और उसे सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि जो कोई भी व्यक्ति श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ करता है, भगवान राम की कृपा और आर्शीवाद से बड़ी से बड़ी विपदा और बीमारी उसे छू भी नहीं पाती हैं.


दिवाली की रात पूजा पाठ करके अगले दिन किसी निर्धन को दान अवश्य करें इससे जीवन में अगर कोई बाधा चल रही हैं तो समाप्त हो जाएगा  


Post a Comment

Please write reasonable and relevant comment

Previous Post Next Post